गाय को बचाने के चक्कर में एयर होस्टेस की कार नहर में गिरी, मौत


एक एयर होस्टेस की मौत हो गयी. देर रात कार के सामने गाय आ गयी उसके बाद कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार नहर में गिर गयी. मामला भोपाल का है. एयर होस्टेस हर्षिता शर्मा देर रात अपने दो दोस्तों के साथ जन्म दिन पार्टी में गयी थी. रात १ बजे हुआ हादसा. पुलिस के अनुसार 21 साल की हर्षिता शर्मा एयर इंडिया में एयर होस्टेस थी. वह अपने दोस्तों के साथ कार से कोलार रोड पर घूमने निकली थी. रात करीब एक बजे तेज रफ्तार कार कोलार नहर में गिर गई. दोनों दोस्त ठीक हैं. हर्षिता ने अपनी जान गंवा दी.हादसे के वक्त कार जय चला रहा था, उसके साथ कार में सुजल भी था. हर्षिता के परिजनों को बताया हर्षिता घायल है. जब हॉस्पिटल गए तो ब्रेन डेड घोषित हो चुकी थी. पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है. दोनों दोस्तों ने बताया, अचानक गाय आ गई थी उसको बचने के चक्कर में डिसबैलेंस हो कर कार नहर में गिर गयी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
