ADG प्रशासन, अमित सिन्हा (आईपीएस) द्वारा जनपद पिथौरागढ़ के भारत-चीन अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के पास स्थित थाना गुंजी व थाने का निर्माणाधीन भवन का किया निरीक्षण

पिथौरागढ़ : ADG प्रशासन, अमित सिन्हा (आईपीएस) द्वारा जनपद पिथौरागढ़ के भारत-चीन अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के पास स्थित थाना गुंजी व थाने का निर्माणाधीन भवन का किया निरीक्षण. इस दौरान उन्हूने वहां पर पुलिस कर्मियों व् अन्य स्टाफ कर्मियों से मुलाकात की बात की.
थाने के कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर समस्याएं व सुझाव सुने तथा उनका निस्तारण करने का दिया आश्वासन। ए0डी0जी0 (प्रशासन) अमित सिन्हा द्वारा जनपद पिथौरागढ़ के चीन सीमा से लगे हुए थाना गुंजी तथा थाने के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान थाने के कर्मचारियों से उनकी समस्याएं व सुझावों के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तथा उनका समाधान करने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान सिन्हा द्वारा ज्योलिंगकांग व ओम पर्वत मार्गों पर स्थित गावों के लोगों से भी मुलाकात कर उनका हाल जाना तथा बताया कि बढ़ते हुए पर्यटन को देखते हुए ज्योलिंगकांग व ओम पर्वत मार्गों पर नई पुलिस चौकियां स्थापित करने हेतु प्रस्ताव भेजा जायेगा। पुलिस कर्मियों को विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों- आर्मी, एस0एस0बी0, आई0टी0बी0पी0, आई0बी0, स्पेशल ब्यूरो, एल0आई0यू0 आदि के साथ समन्वय बनाकर बॉर्डर क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाये रखने हेतु निर्देश दिये गये। इस दौरान एस0एच0ओ0 धारचुला कुंवर सिंह रावत, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस दूरसंचार प्रदीप कुमार, थानाध्यक्ष गुंजी मनोज कुमार व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।