उत्तराखंड जन विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने जबरन प्रीपेड मीटर लगाने के विरोध में सौंपा ज्ञापन



ऋषिकेश : दिनांक 21 अगस्त 2025 को उत्तराखंड जन विकास मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा जबरन प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तहसील ऋषिकेश को ज्ञापन प्रेषित किया. मंच के सचिव विनोद चौहान ने बताया कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी के कर्मचारियों द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र के उपभोक्ताओं से दुर्व्यवहार कर जबरन प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं.
जबकि प्रीपेड स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए बाध्यकारी न होकर विकल्प के तौर पर दिया गया है. उक्त ज्वलंत प्रकरण के संबंध में पूर्व में भी मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को पत्राचार कर ज्ञापन प्रेषित किया गया था. परंतु 6 माह के पश्चात पुनः इस तरह की शिकायतें आना किसी भी दृष्टि से उचित प्रतीत नहीं होता. उन्होंने इस तरह का व्यवहार करने वाली कंपनी के कर्मचारियों पर उचित कार्रवाई के साथ कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की गई. ज्ञापन प्रेषित करने वालों में आशुतोष शर्मा, राजेंद्र प्रसाद तिवारी विनोद चौहान धर्मेंद्र चंदन सिंह राणा आदि उपस्थित रहे.