दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हादसा, एक कावड़िया आकाश बिष्ट की मौत, दो घायल

मेरठ : पुलिस के मुताबिक़, भोजपुर क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UP16CM1926 पर तीन लड़के नाम आकाश बिष्ट पुत्र हरीश बिष्ट, राहुल चौबे पुत्र सुभाष चौबे, अंशुल अवस्थी पुत्र हरिश्चंद्र अवस्थी निवासीगण भंगेल, सलारपुर खदर, सेक्टर 102 गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) मोटर साइकिल पर सवार थे जो कावड़िया थे. मोटरसाइकिल पर सवार होकर हरिद्वार से गौतम बुद्ध नगर जा रहे थे. बताया जा रहा है, तभी समय लगभग 12.00 बजे भोजपुर टोल से 200 मी की दूरी दिल्ली की तरफ पर चालक आकाश उपरोक्त को नींद की झपकी आने लगी. जिस मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा गई. सूचना मिलने पर मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा उपरोक्त तीनों लड़कों को उपचार हेतु सुभारती कॉलेज मेरठ भेजा गया. जहां डॉक्टर द्वारा मोटरसाइकिल चालक आकाश उपरोक्त को मृतक घोषित कर दिया गया. अन्य दोनों को सामान्य चोट है जो फिलहाल ठीक है. पुलिस जांच में जुटी.