तहसील में आकस्मिक छापा…तहसील के लेखपालों के पास काम करने वाले 10 लोगों को पकड़ा

ख़बर शेयर करें -
  • सहारनपुर मंडलायुक्त ने की बडी कार्यवाही
  • बेहट तहसील में आकस्मिक मारा छापा
  • तहसील के लेखपालों के पास काम करने वाले दस लोगों को पकडा

बेहट : (ख़ुर्शीद आलम) सहारनपुर मंडलायुक्त ने तहसील बेहट में आकस्मिक छापा मारकर लेखपालों के पास काम करने वाले दस युवकों को मौके से पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। इस कार्यवाही से तहसील में हड़कंप मच गया ओर अन्य कार्यालयों में काम करने वाले प्राइवेट युवक भाग खड़े हुए। बताया जाता है कि पकड़े गए युवकों को छुड़ाने के लिए लेखपालों ने भी गुहार लगाई लेकिन मंडलायुक्त के सख्त तेवरों के आगे उनकी सिफारिश काम नही आई। पुलिस युवकों के खिलाफ कार्यवाही में जुट गई है।

ALSO READ:  त्रिवेणी घाट पहुंचे ADM प्रशासन जय भारत ने लिया जायजा अधिकारियों के साथ

मामला जनपद सहारनपुर की तहसील बेहट का है। गुरुवार की सुबह करीब ग्यारह बजे मंडलायुक्त सहारनपुर हृषिकेश भास्कर यशोद अचानक बेहट तहसील मुख्यालय पहुंचे और सीधे लेखपालों के कक्ष में जा पहुंचे जहां उन्होंने अलग- अलग लेखपालों के पास काम करने वाले करीब दस प्राइवेट (गैर सरकारी) युवकों को मौके से पकड़ लिया। मंडलायुक्त ने पकड़े गए युवकों को बेहट इंस्पेक्टर को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया। छापेमारी के बाद तहसील में हड़कंप मच गया। बताया जाता है अन्य कार्यालयों जैसे आपूर्ति विभाग, रजिस्ट्री कार्यालय आदि में काम करने वाले युवक मौके से भाग निकले। मंडलायुक्त सहारनपुर हृषिकेश भास्कर यशोद ने मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि वे स्पोर्ट्स कॉलेज का निरीक्षण करने जा रहे थे लेकिन उससे पहले वे अचानक बेहट तहसील पहुंचे और पाया कि काफी संख्या में युवक लेखपालों के पास काम कर रहे है जिनमे दस को मौके से पकड़कर बेहट पुलिस को सौंपा गया है। अग्रिम कार्यवाही के लिए एसडीएम बेहट को निर्देशित किया गया है। बेहट कस्बे के शाकंभरी रोड पर पुलिस द्वारा पकड़े गए अवैध खनन से भरे वाहनों के कारण अतिक्रमण हटाने के बारे में उन्होंने एसडीएम बेहट को निर्देशित किया।

Related Articles

हिन्दी English