एक ऐसा भारतीय मूल का ब्यक्ति जो इजरायल में लड़ रहा है अपने वतन के लिए…देखिये Video

विडियो दखिये——
I met an Indian Israeli police officer who protects northern Israel!
I asked him what is his favorite Indian food, watch till the end. pic.twitter.com/GhmF3InljN
— Hananya Naftali (@HananyaNaftali) September 27, 2024
सभी जानते हैं इजरायल की वर्तमान हालत…खुद लड़ रहा है. देश युद्ध लड़ रहा है. चारों तरफ से दुश्मन घेरे हुए हैं इजरायल को. ऐसे में इजरायल में रहने वाले लोगों की देश भक्ति की कोई तुलना नहीं है..बहुत कुछ सीखने की जरुरत भी है. जयचंद कम ही पैदा होते हैं, हमारे यहाँ तेजी से पैदा होते हैं जयचंद. जो अपने ही मुल्क के खिलाफ चल देते हैं ….खैर, इजरायल आज अपने वजूद को बचाने के लिए लड़ रहा है. लेकिन इसमें कोई शक नहीं है. वह बहादुरी से लड़ रहा है. अपने वतन के लिए हर इजरायली अपना सबकुछ कुर्बान करने को तैयार है. फिर वह चाहे पुरुष हो या महिला. एक ऐसा ही ब्यक्ति जो भारतीय मूल का है. जिसकी पिटा अहमदाबाद के हैं और माता बॉम्बे (अब मुंबई) की…वह पैदा हुआ इजरायल में. 1950 के दशक में उसके माता पिटा इजरायल चले गए थे. वह वहीँ पैदा हुआ. आज बड़ा पुलिस अधिकारी है. जिसे चिकन कांजी खाना पसंद है. जो इजरायल और इंडियन दोनों पसंदीदा डिश है. वर्तमान में युद्ध के बीच पेट्रोल कमांडर के पद पर तैनात है. सब जानते हैं भारत और इजरायल के बीच मजबूत सम्बन्ध हैं. दोनों ही देश के लोग एक दूसरे की मदद करते हैं और सम्मान करते हैं. फिलहाल यह अधिकारी अपनी सेवाएँ दे रहा है. हनान्या नफ्ताली ने यह इंटरव्यू किया है. आप भी देख सकते हैं —
नोट–युद्ध में होने की वजह से नाम नहीं लिया गया है –