शेरगढ़ माजरी में घर पर दबिश, आबकारी टीम ऋषिकेश की, एक ब्यक्ति गिरफ्तार

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : शनिवार को   आबकारी आयुक्त  के निर्देशन पर चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान जिसकी निगरानी संयुक्त आबकारी आयुक्त  रमेश चौहान  कर रहे  हैं.  आबकारी निरीक्षक प्रेरणा विष्ट के नेतृत्व में आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा शेरगढ़ माजरी में अवैध कच्ची शराब की बिक्री की सूचना पर एक अभियुक्त के घर पर दबिश दी गई. घर की तलाशी लेने पर अभियुक्त के कब्जे से कुल 47 पाउच अवैध कच्ची शराब के भरे पाए गये. जिनमें 37 पाउच में लगभग डेढ़ लीटर कच्ची शराब तथा 10 पाउच में लगभग आधा लीटर कच्ची शराब भरी पाई गई. कुल शराब की मात्रा लगभग 60.5 लीटर बरामद हुई. मौके पर अभियुक्त पवन शर्मा पुत्र राजेश शर्मा निवासी शेरगढ़ माजरी को गिरफ्तार किया गया.  अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है.  टीम में उप आबकारी निरीक्षक आशीष प्रकाश हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह ,दीप एवं कांस्टेबल अंकित व आशीष चौहान शामिल रहे.

ALSO READ:  उत्तराखंड: मुख्यमंत्री और मंत्री जायेंगे आपदाग्रस्त इलाकों में, गहनता से समीक्षा करेंगे नुकसान का

Related Articles

हिन्दी English