बिजनौर के बढ़ापुर में अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर होमगार्ड की दर्दनाक मौत

बिजनौर : घटना उत्तर प्रदेश की बिजनौर जिले की है. यहाँ पर बढ़ापुर अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर होमगार्ड की दर्दनाक मौत हो गयी. अज्ञात वाहन चालक घटना को अंजाम देकर हुआ फरार. देर शाम का मामला है. मोके पर पहुंचे एसआई मुन्नालाल गौतम ने घायल को कराया अस्पताल मे भर्ती। घटना से मृतक होमगार्ड के परिजनों मे मचा कोहराम। थाना बढ़ापुर के मुजफ्फरपुर गांव के पास का पूरा मामला । पुलिस मामले की जांच में जुटी गयी है.