टिहरी के देवलसारी इलाके में एक जून को लगी आग के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुक़दमा दर्ज

टिहरी :वन क्षेत्राधिकारी देवलसारी, मसूरी वन प्रभाग लतिका ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार 01 जून को देवलसारी रेंज के अन्तर्गत ग्राम सभा मुन्डणी के जालसी सिविल, ग्राम सभा परोड़ी के सिविल क्षेत्र एवं ग्राम सभा ख्यार्सी के सिविल क्षेत्र में विभिन्न स्थानों में वनाग्नि की घटनाएं घटित हुई है, जिसमें आग लगाने वाले व्यक्तियों का पता नहीं चल पाया है, जिसके मध्यनजर आज 02 जून कोे थाना थत्यूड़ में अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। क्यारी अनुभाग के उपरोक्त सिविल क्षेत्रों में लगी हुई आग को वनाग्नि सुरक्षा टीम द्वारा शमन किया जा चुका है। वन क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में क्रू स्टेशन टीम प्रभारी/वन दरोगा सुरेन्द्र प्रसाद गौड़ एवं श्री वन बीट अधिकारी महेन्द्र सिंह चौहान व फायर वाचरों द्वारा वनाग्नि शमन की कार्यवाही की गई है।