सड़क दुर्घटना में 3 डॉक्टरों समेत 5 की मौत

ख़बर शेयर करें -

सड़क हादसे में पांच डॉक्टरों की मौत की खबर आ रही है।घटना उत्तर प्रदेश के कन्नौज की है। लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हुआ है।तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़कर कर ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार 3  डॉक्टरों समेत 5 की मौके पर मौत हो गई। हादसे में 1 अन्य युवक घायल है। डॉक्टर सैफई मेडिकल कालेज में तैनात थे। कार सवार डॉक्टर लखनऊ से वापस सैफई जा रहे थे। हादसा तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के 196 किलोमीटर कट पर हुआ। हादसा काफी बड़ा है मृतकों के नाम नीचे दिए जा रहे हैं-

ALSO READ:  डोईवाला : डॉ. मनमोहन सिंह का निधन देश की राजनीति की एक अपूरणीय क्षति है-मोहित उनियाल

1. अनिरुद्ध वर्मा (29) पुत्र पवन कुमार वर्मा निवासी राधा विहार एक्सटेंशन, कमला नगर आगरा

2.संतोष कुमार मौर्य पुत्र जीत नारायण मौर्य निवासी राजपुरा भाग-3 भदोही संत रविदास नगर

ALSO READ:  श्रीमद भागवद ज्ञान सप्ताह के तहत निकली भव्य कलश यात्रा, अभिनव थापर ने की शिरकत

3.अरुण कुमार पुत्र अंगद लाल निवासी तेरा मल्लू मोचीपुर, कन्नौज

4. नरदेव पुत्र राम लखन गंगवार निवासी बायपास रोड नजदीक श्याम चरण स्कूल नवाबगंज बरेली

5- एक व्यक्ति अज्ञात

6-जयवीर सिंह पुत्र करण सिंह निवासी बुद्ध विहार मुरादाबाद गंभीर घायल है।

Related Articles

हिन्दी English