40+…शिवालिक फुटबॉल क्लब ने यूके मास्टर्स को टाई ब्रेकर में 2-3 से हराया

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश :     आईडीपीएल हॉकी ग्राउंड में चल रहे अंदर 40 प्लस फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतर्गत  फाइनल मैच में शिवालिक फुटबॉल क्लब ने यूके मास्टर्स को टाइप ब्रेकर में दो-तीन से हराकर विजय श्री प्राप्त की विजेता टीम के कप्तान नरेंद्र नगर के उप जिलाधिकारी देवेंद्र नेगी जी ने ट्रॉफी प्राप्त कर समस्त टीम को तथा आयोजक मंडल को बधाई दी।        इससे पूर्व सेमीफाइनल मैच में शिवालिक फुटबॉल क्लब ने हरियाणा फुटबॉल क्लब को हराकर फाइनल स्थान प्राप्त किया तथा यूके मास्टर ने लाडपुर 11 को हराकर फाइनल में जगह प्राप्त की । विजेता टीम को ₹15000 का नगद पुरस्कार सहित ट्रॉफी प्रदान की गई तथा ( रनर टीम )उपविजेता टीम को 8000 रुपए नगद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी प्रदान की गई ।         इस अवसर पर नरेंद्र नगर के उपजिला अधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी , मेजर सुशील रावत, भारत सिंह गुसाई, बबलू चौधरी, वाहिद अहमद, पिंटू शर्मा, गोपाल रावत सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English