हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा…25 उप्रदवी गिरफ्तार

हल्द्वानी में बनभूलपुरा बावल में 25 उपाधियां को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और साथ तमंचे वह 153 कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
रविवार को पुलिस ने 25 उप्रदियों को गिरफ्तार किया और जिसमें समाजवादी पार्टी नेता के भाई समेत 30 की गिरफ्तारी अब तक हो चुकी है। इनके पास से साथ मंची और 153 कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए हैं इनमें 54 कारतूस अवैध है जबकि 99 कारतूस बनभूलपूरा थाने से लूटे गए थे। 90 से अधिक संदिग्ध अब तक हिरासत में लिए गए हैं और अभी पुलिस उनसे लगातार पूछताछ कर रही है।
इसमें जो बवाल का जो मास्टरमाइंड है अब्दुल मलिक उसको दिल्ली से गिरफ्तार होने की सूचना पूरे दिन भर सोशल मीडिया पर चर्चा रही मगर शाम को पुलिस ने मलिक की गिरफ्तारी से इनकार कर दिया। फिलहाल संवेदनशील इलाके को छोड़कर शहर में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है और आज से यानी 12 फरवरी से स्कूल खोलने के भी आदेश जारी हो गए हैं फिलहाल शहर में शांति बनी हुई है लेकिन सुरक्षा के लिए अर्ध सैनिक बलों की अतिरिक्त कंपनियां पहुंच गई है और बनफूल पुरा और इससे लगे हिस्से को छोड़ शहर में बाकी जगह बाजार खुल गया है।
हल्द्वानी रेलवे स्टेशन भी आज से खुल गया है और आज से ही रेलें भी यहां पर रुकनी शुरू हो गई हैं। रोडवेज सेवा पूरी तरह से चल रही है। बनभूललपुरा हिंसा मामले में पांच लोगों की मौत हो गई थी।गंभीर तौर पर तीन घायलों को डॉक्टर सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। आपको बता दें 8 फरवरी को बनभुलपुरा में मलिक के बगीचे के नाम से सरकारी जमीन यानी कि नजूल की जो भूमि थी वह उसमें मदरसा नमाज स्थल बना था जो कि अवैध था 8 फरवरी की शाम को टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची मदरसा आधा ध्वस्त किया गया तो तभी स्थानीय लोगों ने प्रशासन और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया था । आगजनी हुई, पेट्रोल पंप से थाना फूंक दिया गया। पत्रकारों की गाड़ियां जला दी गई। पुलिस कर्मियों को घायल किया गया। निगम कर्मियों को घायल किया गया और घटना में पांच लोगों की मौत हो गई थी। मामले की जांच कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत कर रहे हैं।