राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी रुषाफार्म में शिक्षक नरेन्द्र खुराना सहित अन्य 10 विभूति हुए सम्मानित
शिक्षा, संस्कार और अनुशासन के मामले में प्रमुख शिक्षण संस्थान के तौर पर उभरा है RCA


- शिक्षक नरेन्द्र खुराना सहित अन्य 10 विभूतियों को किया सम्मानित
- राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी [RCA] रुषाफार्म, गुमानीवाला ऋषिकेश में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया
- कार्मेंयक्रम में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बटोरी तालियाँ, मेहमानों द्वारा विद्यालय में अनुशासन देख हर की तारीफ


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे आवास विकास विद्या मंदिर के कॉमर्स प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ने कहा कि समय-समय पर विद्यालय में पत्रकारिता एक युद्ध स्तर पर चलनी चाहिए एवं साथ ही बच्चों को खबरों एवं साहित्य का शब्दकोश एकत्र करना चाहिए।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पंकज जुगरान (पूर्व जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) ने कहा कि राज श्री चिल्ड्रन एकेडमी विद्यालय में सम्मानित होना गर्व का विषय है एवं सभी छात्र छात्राये निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर है।कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय एवं प्रधानाचार्य योगेश्वर प्रसाद शर्मा ने बताया कि समाज में लगातार अपनी लेखनी व शब्दों की अदाकारी व शिक्षा साहित्य व मीडिया में लगातार विद्यालय हित की खबरों को दिखाने के लिए साथ ही समय समय पर विद्यालय के सर्वांगीण विकास में सहभागिता के लिए ये सम्मान दिया गया है। जिनको सम्मानित किया उनमें, दीपक नारंग, सागर रस्तोगी, गौरव, जितेंद्र चमोली, मनोहर काला, मनोज राणा, मनोज रौतेला, ईश्वर शुक्ला. कार्यक्रम में सम्मानित विशिष्ठ अतिथिगण पंकज जुगरान (पूर्व जिला प्रचारक), नरेंद्र खुराना (प्रवक्ता कॉमर्स ) सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज,आवास विकास ऋषिकेश मौजूद रहे. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राजेंद्र प्रसाद पांडे एवं विद्यालय प्रधानाचार्य योगेश्वर प्रसाद शर्मा , मोहन सिंह नेगी, अंबिका प्रसाद पैन्यूली, विक्रम वर्मा, पंकज कोटियाल, पूजा मठियाल आदि उपस्थित रहे।