नटराज चौक के पास सड़क दुर्घटना में 2 की मौत
ऋषिकेश : नटराज चौक के पास देर शाम एक भीषण सडक दुर्घटना हुई जिसमें 2 की मौके पर ही मौत की खबर है. कई लोग गंभीर बताये जा रहे हैं. ….उक्रांद नेता सनी भट्ट के अनुसार UKD के नेता त्रिवेन्द्र सिंह पंवार भी का भी निधन हो गया है. पुलिस मौके पर है ….बताया जा रहा है एक सीमेंट से भरा ट्रक आया और कई गाड़ियों को रौंदता हुआ आगे बढ़ गया….घायलों को एम्स ले जाया गया है. घायलों की संख्या अभी कन्फर्म नहीं है ….कितने घायल हैं. हताहतों की संख्या बढ़ सकती है. कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया भी खुद मौके पर हैं….उक्रांद नेता त्रिवेन्द्र सिंह पंवार का भी निधन हो गया है एम्स में. मृतकों में एक ब्यक्ति शेरगढ़ का बताया जा रहा है. अन्य के बारे में जानकारी जुटा रही है पुलिस.
खबर अपडेट हो रही है ……………….