जोरावर और निरिया ढेर, एक-एक लाख का था ईनाम दोनों के सर पर


दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर दिए गए हैं. दोनों के नाम जोरावर और नीरज उर्फ निरिया है. दोनों के सर पर एक -एक लाख ईनाम घोषित था. मुठभेड़ देर रात पलवल में हुई. लालवा गाँव में हुई मुठभेड़. पुलिस के मुताबिक़, रेवाड़ी निवासी हैं दोनों. पुलिस पर गोली चालाई दोनों ने, फिर जवाब में पुलिस ने चलाई. जिसमें दोनों ढेर हो गए हैं. दोनों के खिलाफ हत्या, लूट डकैती के कई मामले हैं दर्ज. CIA की टीम के साथ मुठभेड़ हुए. इंचार्ज के बुलेट प्रूफ जैकेट में भी गोली लगी बताया जा रहा है. बताया जा रहा है किसी वारदात को अंजाम देने आये थे दोनों. दोनों बदमाशों को पांच गोलियां लगी हैं। एक को तीन दूसरे को दो। तीन पुलिसकर्मियों को भी गोली लगी लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से जान बच गयी तीनों की। जिसमें सीआईए सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं। दोनों के शवों का पोस्ट मार्टम करने के लिए हॉस्पिटल मौरचुरी में रख दिया है। बाहर पुलिस तैनात है।