नीम बीच पांडव पत्थर के पास डूबा गंगा नदी में दिल्ली निवासी युवक, सर्च अभियान जारी

ख़बर शेयर करें -
मुनि की रेती : नीम बीच तपोवन में एक व्यक्ति की डूबने की सूचना पर  एस डी आर एफ ढाल वाला घटनास्थल पर कर रही है सर्च,
सूचना के मुताबिक़,  दिल्ली का रहने वाला है युवक. अपनी पड़ोस की  फैमिली के साथ आया था घूमने. शुक्रवार  यानी दिनांक 19.4.24 को नीम बीच पांडव पत्थर के पास रवि पुत्र गौरव नाथ वर्मा निवासी B- 282 विकास विहार विकास नगर उत्तम नगर नई दिल्ली वेस्ट उम्र 26 वर्ष जो अपने पड़ोसी प्रवीण वर्मा पुत्र मूर्ति वर्मा निवासी B282 गली नंबर 13 विकास विहार विकास नगर उत्तम नगर नई दिल्ली वेस्ट की फैमिली के साथ ऋषिकेश आया था जो की नीम बीच में गंगा नदी में नहाते हुए डूब गया है. जिसकी सर्चिंग एसडीआरएफ व फ्लड टीम द्वारा की जा रही है. डूबे व्यक्ति रवि के परिजनों को सूचना दे दी गयी है.

Related Articles

हिन्दी English