यूपी : सुल्तानपुर में नववर्ष पर अंकुरण के युवाओं ने मनाया अनोखा जश्न


- कर्तव्य को प्राथमिकता देते हुए रक्तदान कर पेश की मानवता की एक अनोखी मिसाल

अंकुरण के संगठन सचिव बजरंग विक्रम संतोष सिंह ने कहा कि अंकुरण के रक्तदाता असली हीरो है जो अपने कार्यों से समाज को नई दिशा देते है, अंकुरण के सदस्यों ने नए वर्ष पर रक्तदान कर ये साबित किया कि समाजसेवा ही असली उत्सव है. संस्था के अध्यक्ष डॉ आशुतोष श्रीवास्तव अपना 78 वां रक्तदान,युवा अध्यक्ष सत्यम मिश्रा ने अपना 25 वां रक्तदान कर समाज को एक प्रेरक संदेश दिया है,युवा सचिव दीपक जायसवाल ने कहा कि अंकुरण के इस प्रेरणादायक कार्य से लोग सीख लें और समाज के लिए अपनी हिस्से की जिम्मेदारी निभाने को आगे आएं,जहां लोग पिकनिक,पार्टियों और होटलों में नए साल का जश्न मना रहे थे, वहीं अंकुरण के युवाओं ने अपनी सोच और कार्य से यह संदेश दिया कि खुशी केवल खुद के लिए नहीं,बल्कि दूसरों के लिए कुछ कर गुजरने में भी है। हर इंसान अपने जीवन में कम से कम एक बार रक्तदान जरूर करे। यह छोटा-सा प्रयास किसी के लिए जीवन का सबसे बड़ा तोहफा बन सकता है और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करेगा। नव वर्ष का स्वागत मानवता के साथ अंकुरण का यह संदेश हर दिल को छू रहा है और उन्हें समाज के लिए एक आदर्श बना रहा है।रक्तदान करने वालो में अभिषेक सिंह,दीपांशु जायसवाल,डॉ आशुतोष श्रीवास्तव,दीपक जायसवाल,अमित बरनवाल, फहीम अहमद,जावेद अहमद , रियाज सिद्दीकी,जावेद अहमद, प्रतीक सिंह,शेखर श्रीवास्तव, सत्यम मिश्रा आदि लोग रहे,मौके पर प्रांजलि श्रीवास्तव, अनुराग पाण्डेय,मो आरिफ खान, संतोष श्रीवास्तव,संतोष सिंह “राइडर”,अनुराग गुप्ता,सत्यम मिश्रा,आदि लोग रक्तदानियों का उत्साहवर्धन करने हेतु मौजूद रहे।