ऋषिकेश : यूथ कांग्रेस ने किया उग्र विरोध प्रदर्शन प्रदेश सरकार के खिलाफ, लेकिन पुलिस छीन ले गयी पुतला (Video)

ऋषिकेश : शनिवार को देहरादून तिराह पर कांग्रेस से जुड़े अक्रोशित युवाओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंकने की कोशिश की।हालंकि पुलिस के साथ इस दौरान युवा कार्यकर्ताओं की तीखी झड़प हुई इस दौरान पुलिस ने पुतले को छीन कर गाड़ी में ले गयी। आपको बता दें, डोईवाला में किसानों के खिलाफ हुए मुकदमों के विरोध में तीर्थनगरी में विरोध हो रहा था।
कांग्रेस युवा जिलाध्यक्ष सन्नी प्रजापति व यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गौरव राणा ने कहा कि जिस प्रकार लगातार प्रदेश सरकार आम जनता की आवाज उठाने वाले नेताओं पर लगातार मुकदमा दर्ज करने का काम किया जा रहा है। हम पूर्ण रूप से प्रदेश सरकार का विरोध करते हैं और आम जनता की आवाज उठाने पर इस तानाशाह सरकार में कितने भी मुकदमे कितने भी लाठी चार्ज कर दी जाए। फिर भी हम आम जनता की आवाज उठाते रहेंगे। इस आमजन विरोधी सरकार से अपना हक लेकर रहेंगे। युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश सरकार का पुतला फूंकने की कोशिश की गई। विरोध प्रदर्शन किया गया और किसानों के खिलाफ हुए मुकदमों को वापस लेने की मांग की गई।
इस दौरान, प्रदेश सचिव सौरभ वर्मा व प्रदेश सचिव इमरान सैफी ने कहा कि इस सरकार में आमजन व विपक्ष पर अनेकों मुकदमे किए गए। फिर भी विपक्ष अपनी आवाज उठाते रहेगा। आमजन के लिए और पूरी कांग्रेस डोईवाला के किसान भाइयों के साथ हैं। उनको उनका हक दिला कर रहेंगे। चाहे ये तानाशाह सरकार कितने भी मुकदमे कर ले। हम इनसे डरने वाले नहीं हैं। लगातार हम सड़क के माध्यम से विरोध प्रदर्शन करके अपनी आवाज उठाते रहेंगे। चाहे इसके लिए हमें जेल भी क्यों न जाना पड़े।
मौके पर छात्रसंघ यूआर अभय वर्मा, अंशुल रावत, विशाल भारती, विकास अशवाल, गौरब जोशी, गौरव झा, अजय पंवार, अनीश पुनिया, हिमांशु कश्यप, गोकूल क्षेत्री, निशांत बागड़ी, अमित राणा, विकास केवट, अवि दिवाकर, नितिन मलिक, ध्रुव, सन्नी शर्मा, विजय चौहान, जयराम सेमवाल, विजेन्द्र पयाल, योगेश जोशी, आकाश, विपिन नौटियाल, सुधाकर, वसीम, कार्तिक, आशीष, हर्ष कुमार, कृष्णा, गौरव शर्मा, गौरव यादव, भावेश, सुरेंद्र, कपिल, देव बोहरा, शिवम मिश्रा, अमन निशाद, आदि मौजूद रहे।