युवा जुझारू नेता मनोज ध्यानी बने ऋषिकेश भाजपा मंडल अध्यक्ष


ऋषिकेश : युवा जुझारू नेता मनोज ध्यानी बने ऋषिकेश भाजपा मंडल अध्यक्ष..ऋषिकेश में पार्टी ने ऐसे युवा नेता को जिम्मेदारी सौंपी है जिसने पांच साल मेहनत की पार्टी के लिए. जो दिन रात लगा रहा. सच्चे दिल से. भाजपा ने ध्यानी को मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी दे कर काफी हद तक डैमेज कण्ट्रोल करने की कोशिश की है. ध्यानी यातायात प्रकोष्ट के अध्यक्ष भी रहे हैं. काफी जिम्मेदारी का पद होता है. उसके बाद जिले में उनको पद दिया गया. अब मंडल अध्यक्ष. ऋषिकेश जैसे शहर का मंडल अध्यक्ष होना वाकई चुनौती है और बड़ी बात है. राजनीतिक पंडितों का मानना है, उम्मीद है उसे भी वे जिम्मेदारी से निभाएंगे. मंडल अध्यक्ष पद के लिए ध्यानी को शुरू से प्रबल दावेदार बताया जा रहा था. ध्यानी के बनने से ऋषिकेश के कार्यकर्ताओं में ख़ुशी है. अधिकतर कार्यकर्ता उनके समर्थन में था. जिसे पार्टी, संगठन ने पहचाना और उनको बनाया. सबसे खात बात है वह विवादों में नहीं रहते हैं. शांत और गंभीर स्वाभाव होने के वजह से हर मसले को समझने की कोशिश करते हैं. उसके तह तक जाते हैं. यही खूबी एक नेता को आगे सीढियां चढ़ने में मदद करती है. मेयर और विधानसभा चुनाव में भी उनकी भूमिका को लोगों ने सराहा. दूसरी तरह, डोईवाला से माजरी ग्रांट की मंडल अध्यक्ष रश्मि देवी को बनाया गया है. वहीँ, उनका नाम घोषित होने के बाद, “नेशनल वाणी” से बात करते हुए मनोज ध्यानी ने कहा उन्हें पार्टी संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है उसे वह बखूबी से निभाने की पूरी कोशिश करेंगे. पार्टी, संगठन को और मजबूत करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे.




