यमकेश्वर :  स्वर्गाश्रम क्षेत्र में भव्य अक्षत कलश यात्रा  निकली, खुद विधायक रेनू बिष्ट हुई शामिल 

ख़बर शेयर करें -
यमकेश्वर : अयोध्या से आये हुए अक्षत पहुंचे यमकेश्वर के स्वर्गाश्रम, यहाँ पर विधायक रेनू बिष्ट ने भी सहभाग  किया. जय श्री राम के नारों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं, आम जन ने पूज्य अक्षत का स्वागत किया. इस दौरान भव्या कलश यात्रा भी निकली. सैकड़ों की संख्या में महिलायें, पुरुष, बच्चे यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान विधायक रेनू बिष्ट ने कहा वे खुश नसीब हैं ऐसे यात्रा में शामिल हो रहीं हैं. यात्रा डीएम कार्यलय से वेद निकेतन तक यात्रा निकली.  भगवान् श्री राम का 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा है. ऐसे में यहाँ अयोध्या  से अक्षत पहुंचे हैं, हम स्वागत करते हैं और अधिक से अधिक लोगों से जुड़ने का आह्वान करते हैं इस यात्रा में.  ताकि हर राम भक्त इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बने और आशीवार्द प्राप्त करे. इस अवसर पर, आनंद नेगी, वितिनिता नौटियाल, अश्वनी गुप्ता, मनोज डोबरियाल, ब्रिजेश चतुर्वेदी, पूजा आर्य, गजेन्द्र नागर, शकुंतला राजपूत, शिवा बत्रा, त्रिवेन्द्र नेगी, हेमा पयाल, विवेक भारती, अभिनव द्विवेदी समेत कई राम भक्त मौजूद रहे.

Related Articles

हिन्दी English