एम्स, ऋषिकेश के तत्वावधान में रायवाला आयोजित विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया
ऋषिकेश : एम्स, ऋषिकेश के तत्वावधान में आयोजित विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया गया, जिसके अंतर्गत फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए तकनीकि प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत बताया गया कि एक मां और शिशु के बीच का महत्वपूर्ण बंधन मां के दूध से बनता है। लिहाजा जनसामान्य को नवजात शिशुओं को अनिवार्यरूप से स्तनपान कराने और इसकी जरुरत से अवगत कराने के लिए हरवर्ष 1 से 7 अगस्त विश्व स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया जाता है।
एम्स में संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम के तहत सीएफएम विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. वर्तिका सक्सेना की देखरेख में आयोजन किया है। सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को पीएचसी, रायवाला में आयोजित कार्यक्रम के तहत सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स आशा कार्यकत्रियों, एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एडब्ल्यूडब्ल्यू एवं सीएचओ की कार्यशाला में उन्हें स्तनपान से संबंधित तकनीकि प्रशिक्षण व इससे जुड़ी व्यवहारिक जानकारियां दी गई।