ऋषिकेश में शिवाजी नगर में महिला की गोली मार कर हत्या

ऋषिकेश : तीर्थनगरी में एक महिला की गोली मार कर हत्या कर दी. मामला शिवाजी नगर का है. मृतका का नाम प्रीती रावत (३२) है. महिला का ८ साल का बेटा भी बताया जा रहा है जो नाना नानी के साथ रहता है. एम्स हॉस्पिटल के ठीक पीछे या इलाका पड़ता है. यहाँ पर गली नंबर १६ में यह घटना हुई है. घटना ९:३० से १० के बीच लगभग बताई जा रही है शनिवार देर शाम की. सीओ, SP ऋषिकेश जया बलूनी ने मौके पर पहुँच मौक़ा मुयायना किया. बलोनी के मुताबिक़, का मुताबिक़ एक सूचना मिली ११२ पर एक महिला को गोली मार दी है. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला को हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. महिला यमकेश्वर की बताई जा आ रही है और एम्स ऋषिकेश में काम करती थी. किराए के मकान में अकेली थी थी. हमलावर मौके से फरार हो गया.



