बरेली की रहने वाली महिला डूबी गंगा नदी में, बैराज से शव बरामद

मुनि की रेती /ऋषिकेश : बरेली की रहने वाली महिला जानकी पुल के पास गंगा नदी के तेज बहाव में बह गयी. उसके बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और SDRF पहुंची. सर्च अभियान चलाया गया. लेकिन कुछ सुराग नहीं लग पाया. फिर काफी देर बाद एक शव बैराज में दिखने की सूचना प्राप्त हुई. जब शव को बाहर निकाला तो वही महिला थी. परिजनों ने शिनाख्त की. महिला का नाम चमेली देवी पत्नी मदनलाल, तहसील नवाब्गढ़, बरेली उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है. शव को स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. उसके बाद एम्स मोर्चुरी में रखवा दिया है.