टिहरी : नैनीताल जिले की महिला अपने पांच साल के बेटे के साथ टिहरी में इस तरह मिली, जानिये, पुलिस ऐसे बनी मददगार

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

टिहरी : (मनोज रौतेला) नैनीताल जिले के रहने वाली एक महिला अपने पांच साल के बेटे के साथ टिहरी में मिली पुलिस को. दरअसल, 22 जुलाई को ग्राम थपलिया मेहरा गांव नौकुचियाताल,थाना भीमताल जिला नैनीताल निवासी महिला तथा उनका पुत्र उम्र 5 वर्ष जो कि दिनांक 21.07.2023 को घनसाली क्षेत्र अंतर्गत घूमते हुए मिले थे.

महिला ने अपने व बच्चे के संबंध में अवगत कराया गया था. वह भीमताल नैनीताल की रहने वाली है. जिसके पुत्र को तेज बुखार था. जिसको घनसाली पुलिस द्वारा बाजार में डॉक्टर को दिखाकर दवाई दिलवाई गई. उसके बाद थाना भीमताल से से संपर्क किया गया. जानकारी हुई कि महिला की थाना भीमताल जनपद नैनीताल में गुमशुदगी पहले से दर्ज है. शनिवार को थाना भीमताल जनपद नैनीताल में तैनात कांस्टेबल नागरिक पुलिस नरेश परिहार महिला के परिजनों के साथ आज थाना टिहरी में उपस्थित हुए. गुमशुदा महिला के द्वारा उपरोक्त को अपने परिजन के रूप में पहचाना गया तथा महिला के परिजन व पति द्वारा भी उसकी पहचान की गई. बरामद महिला की इच्छा अनुसार महिला व उसके 5 वर्षीय पुत्र को उनके पति विनोद व परिजन के सुपुर्द किया गया. उनके परिजनों द्वारा महिला व बच्चे से मिलकर टिहरी पुलिस का आभार व्यक्त कर भूरी भूरी प्रशंसा की गई.

Related Articles

हिन्दी English