
- ऋषिकेश में मनसा देवी फाटक के पास महिला को बस ने कुचला, मौत
ऋषिकेश : एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना बुधवार शाम ५ बजे मनसा देवी फाटक के पास की है. मृतक महिला का नाम मीनाक्षी (45) पत्नी प्रवीण भट्ट है. मनसा देवी गुमानीवाला की रहने वाली थी. जानकारी के मुताबिक़, पहाड़ से हरिद्वार की तरफ बस जा रही थी. उसी दौरान महिला टेम्पो से उतरी थी पति के साथ. पति टेम्पो वाले को पैसे देने लग गया और उसी दौरान बस आई और पिछले टायर के नीचे महिला आ गयी. महिला की मौत पर ही मौत हो गयी. बस को भी जब्त कर लिया है. ड्राईवर भी मौके पर ही था. उसका कहना था महिला अचानक आ गयी थी सड़क पर. नजदीक ही मालवीय नगर से भाजपा पार्षद राजेश कोठियाल घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे. उन्हूने नाराजगी ब्यक्त करते हुए कहा, एम्बुलेंस लगभग आधे बाद मौके पर पहुंची. जबकि जाम भी नहीं था. ऐसे में एम्बुलेंस सेवा पर भी सवाल उठते हैं. घटना के बाद काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गयी थी. आपको बता दें, इस हफ्ते फाटक के पास यह दूसरी घटना है. दो दिन पहले बापू ग्राम निवासी एक बुजुर्ग भी फाटक के पास रेल की चपेट में आ गया था. IDPL पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया है.



