मुनि की रेती : वृंदावन मथुरा से गिरफ्तार महिला, 10 महीने से थी फरार

- अभियान के अंतर्गत 10 माह से फरार वांछित महिला अभियुक्ता पुष्पलता वृंदावन जनपद मथुरा से गिरफ्तार
- पुलिस और CIU की टीम जॉइंट ऑपरेशन में की गिरफ़्तारी उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृन्दावन से
मुनि की रेती : पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड द्वारा निर्गत आदेशों/निर्देशों के अनुपालन में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर के पर्यवेक्षण में थाना मुनि की रेती पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या:- 05/24 धारा 420/406 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्ता पुष्पलता पत्नी स्व0 शंकरन विश्वनाथन निवासी लक्ष्मण झूला एनक्लेव तपोवन मुनि की रेती हाल निवासी राधा रमन मंदिर निधिवन कोतवाली वृंदावन जनपद मथुरा (उम्र 60 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता थाना मुनि की रेती पर पंजीकृत अभियोग में विगत 10 माह से फरार चल रही थी. लगातार अपने ठिकानों व मोबाइल नंबरों को भी बदल रही थी। अभियुक्ता वर्तमान में वृंदावन में अपनी पहचान छुपा कर निवास कर रही थी। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों से अभियुक्ता को दिनांक 21.09.24 को वृंदावन जनपद मथुरा से गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभियुक्ता:
पुष्पलता पत्नी स्व0 शंकरन विश्वनाथन निवासी लक्ष्मण झूला एनक्लेव तपोवन मुनि की रेती हाल निवासी राधा रमन मंदिर, निधिवन, कोतवाली वृंदावन जनपद मथुरा (उम्र 60 वर्ष)
पुलिस टीम जिसने गिरफ्तार किया-
उ0नि0 प्रदीप रावत चौकी प्रभारी तपोवन थाना मुनिकीरेती टि0ग0
म0का0 अक्षी सैनी
CIU टीम :
उ0नि0 ओम कांत भूषण CIU
का0नजाकत CIU कार्यालय टि0ग0