उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के लिए पदक जीतकर देवभूमि को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने की कवायद शुरू

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • खेल मंत्री रेखा आर्य ने ली बैठक, अधिकारियों के साथ देहरादून में 
देहरादून : राष्ट्रीय खेलों में इस बार पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए खुश खबरी है.  खेल मंत्री रेखा आर्य ने जानकारी देते हुए बतया, आपको बता दें, इस बार उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने अभी तक  सबसे ज्यादा १०३ पदक जीते हैं राज्य के लिए. उत्तराखंड का परफोर्मेंस काफी अच्छा माना जा रहा है. मंत्री रेखा आर्य ने कहा  “हमने 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के लिए पदक जीतकर देवभूमि को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने की कवायद शुरू कर दी है। आज अधिकारियों की बैठक बुलाकर तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए।बैठक में मैने अधिकारियों को पदक विजेताओं के जॉब ऑफर का प्रस्ताव तैयार जल्द कैबिनेट में लाने के लिए कहा है।इसके अलावा सरकार ने पदक विजेताओं के लिए जो नगद इनाम राशि की घोषणा की थी, उस पर अमल करके खिलाड़ियों की नगद इनाम राशि उन्हें जल्द से जल्द दिलवाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।प्रदेश में अब जितनी खेल अवस्थापनाएं, स्टेडियम, ऑडिटोरियम, मल्टीपरपज हॉल, वैलोड्रोम, शूटिंग रेंज आदि तैयार हुई हैं, उनकी देखरेख व संचालन आदि के लिए भी नीति बनाने की जरूरत है।मैनें अधिकारियों से कहा कि इसका लेगेसी प्लान तैयार करके इस दिशा में तेजी से कदम उठाएं।बैठक में विशेष खेल सचिव श्री अमित सिन्हा जी, खेल निदेशक श्री प्रशांत आर्य जी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।”
ALSO READ:  पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त, पूर्व मानव संसाधन विकास, राज्य मंत्री (उच्च शिक्षा) और वर्तमान में गुरुकुल कांगरी विश्वविद्यालय के चांसलर सत्यपाल सिंह ने परमार्थ निकेतन, गंगा आरती में किया सहभाग
Ad Ad Ad Ad Ad

Related Articles

हिन्दी English