दुर्लभ प्रजाति का उल्लू घुसा होटल के अन्दर, वन्य जीव प्रेमी पंकज गुप्ता ने किया रेस्क्यू

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : शनिवार को  हीरालाल मार्ग पर स्थित एक  होटल जो पुराने बस अड्डे के सामने  है,  एक दुर्लभ प्रजाति का उल्लू भटक कर आ गया. होटल स्टाफ और गेस्ट के बीच अफरा तफरी मच गई. होटल संचालक ने वन विभाग को संपर्क करने का प्रयास किया. जो असफल रहा.वन्य जीव प्रेमी पंकज गुप्ता को कॉल करके बुलाया गया. पंकज गुप्ता ने दुर्लभ प्रजाति के उल्लू को सुरक्षित ढंग से रेस्क्यू करके देहरादून रोड वन विभाग की चौकी पर वन विभाग के कर्मचारियों के समक्ष जंगल में आजाद कर दिया. इस दौरान वन कर्मी शूरवीर सिंह मौजूद रहे.  पकज गुप्ता के मुताबिक़ यह दुर्लभ प्रजाति का उल्लू है.संरक्षित वन्य  जीव है.

Related Articles

हिन्दी English