ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट पर नन्हीं काव्या मिली परिजनों से तो भावुक हुआ माहौल, जल पुलिस को किया धन्यवाद

ऋषिकेश : रविवार को समय लगभग 4:30 पर त्रिवेणी घाट जल पुलिस को गस्त के दौरान घाट पर एक छोटी बच्ची रोती हुई मिली। जल पुलिस कर्मचारियों द्वारा चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट को इसकी सूचना दी गई. चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल द्वारा जल पुलिस कर्मचारियों को परिजनों को ढूंढने व सूचना आसपास के इलाके में फ़्लैश करने को कहा गया पुलिस कर्मचारियों द्वारा बच्ची को जल पुलिस चौकी में बैठाकर रोने का कारण पूछा गया, तो बच्ची द्वारा बताया गया कि उसका नाम काव्या है व अपने परिवार के साथ त्रिवेणी घाट आए थे. वह अब उसके मम्मी व अन्य परिजन नहीं मिल रहे हैं.

जल पुलिस कर्मचारियों द्वारा इस संबंध में सूचना व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से प्रसारित की गई व जल पुलिस चौकी से लाउडस्पीकर द्वारा घाट पर अनाउंसमेंट किया गया लगभग 1 घंटे बाद बच्ची के परिजन त्रिवेणी घाट स्थित जल पुलिस चौकी पर आए. वह बच्ची को देखकर लिपट कर रोने लगे. बच्ची की मम्मी के अनुसार काव्या की उम्र 7 वर्ष है. वह वह लोग जेल चुंगी सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. ऋषिकेश के शांति नगर में मेरा मायका है. हम लोग शॉपिंग करने मार्केट आए थे. इस बीच बच्ची का हाथ छूटा और वह भीड़ में गायब हो गई. परिजनों द्वारा बताया गया कि वह काफी देर से परेशान होकर बच्ची को मुख्य बाजार, रेलवे रोड, हरिद्वार रोड में ढूंढ रहे थे. वे जयराम आश्रम के पास से जा रहे थे तो अनाउंसमेंट की आवाज सुनकर दौड़कर त्रिवेणी घाट चौकी आए. परिजनों द्वारा जल पुलिस कर्मचारियों का धन्यवाद अदा किया गया. उक्त बच्ची को परिजनों के सुपुर्द कर उचित हिदायत देकर चौकी से रवाना किया. घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं व गंगा सभा के कर्मचारियों द्वारा पुलिस के द्वारा द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के लिए भूरी-भूरी प्रशंसा की गई.