ये कैसी आस्था ? कुल्हाड़ी से उंगली काटी और चढ़ा दी मंदिर में, फिर बोला-कोई तकलीफ नहीं हुई

Ad
ख़बर शेयर करें -

दमोह: घटना मध्य प्रदेश की दमोह जिले की सहजपुर गाँव की है. ऐसा अंधविश्वास देखने को मिला जिसमें एक ब्यक्ति ने अपनी अंगुली ही कुल्हाड़ी से काट डाली और चढ़ा दी मंदिर में. घटना से सभी हैरान है. ब्यक्ति का नाम महेंद्र चौधरी है. मन्नत मांगी थी, मन्नत पूरी भी हो गयी 10 वर्ष पहले, लेकिन भूल गया जो वादा किया था देवी मां से, अब याद आया तो काम कर दिया. उसके बाद बोल रहा है दर्द नहीं हो रहा है. दमोह के पटेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पड़री सहजपुर गांव में अंधविश्वास में महेंद्र चौधरी ने अपनी उंगली काट कर देवी मां को चढ़ा दी।

ALSO READ:  ऋषिकेश में कांग्रेस का पुतला दहल प्रदर्शन, आरोप, पुलिस सत्ता के दवाब में कर रही छात्रों पर झूठे मुकदमे दर्ज

चौधरी का कहना है कि उसे उंगली काटने के बाद कोई तकलीफ नहीं है। फिलहाल महेन्द्र का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. जहां उसकी स्थिति सामान्य है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया ‘महेंद्र ने 10 साल पहले मरई माता के मंदिर में गया था। महेंद्र को उस समय कोई संतान नहीं थी। संतान की कामना के लिए उसने मंदिर में प्रार्थना की और वहीं पर उसने यह कसम खाई थी कि जब उसे पुत्र पैदा होगा तो वह अपनी उंगली काट कर मंदिर में चढ़ा देगा। आज 10 साल बाद महेंद्र उसी मरई माता मंदिर में गया और उसने कुल्हाड़ी से अपनी उंगली काट कर वहां चढ़ा दी। घटना के बाद लोग हैरान है. लोगों के बीच चर्चा है अंधविश्वास तो देखा लेकिन इतना भी न हो जो अपना ही अंग को काट डाले इंसान.

ALSO READ:  चम्पावत पहुँच चल्थी में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु मुख्यमंत्री ने स्वयं खरीदी पहाड़ी गडेरी और अदरक, बताया चम्पावत को प्रेरणा

Related Articles

हिन्दी English