राष्ट्रीय हिन्दू संगठन का साप्ताहिक समागम बीस बीघा में हुआ, एक स्वर में बोले हिन्दू राष्ट्र हो घोषित

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : दुर्गा मंदिर 20 बीघा कोलोनी, बापूग्राम क्षेत्र  ऋषिकेश में राष्ट्रीय हिन्दू संगठन का साप्ताहिक समागम (बैठक) हुआ. जिसकी अध्यक्षता  गोपाल राम त्रिवेदी  ने की. सबसे पहले मंगलाचरण हुआ. उसके उपरांत सभी वक्ताओं ने संगठन को मजबूत बनाने एवं प्रचार प्रसार करने तथा भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने के लिए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की बात कही गई, बैठक में सुभाष सैनी केन्द्रीय निगरानी समिति सदस्य,  योगेश मालयान प्रदेश सहप्रभारी, जगदीश भंडारी, जिला अध्यक्ष, गोपाल थपलियाल,  मोहन भट्ट,  कुंवर सिंह बिष्ट  , राम प्रसाद उनियाल, नरेन्द्र शर्मा  आदि उपस्थित रहे. अन्त में सभी को शपथ दिलाई गई, कार्यक्रम का  संचालन नरेन्द्र शर्मा  ने किया.

Related Articles

हिन्दी English