मेरठ :CBCID के   रिटायर्ड इंस्पेक्टर के पास 14.83 करोड़ की दौलत मिली 

फिलहाल जांच जारी है...इससे और ज्यादा की संपत्ति का पता लगने की सम्भावना जता रही है टीम

Ad
ख़बर शेयर करें -

मेरठ : उत्तर प्रदेश में आय से अधिक संपत्ति के मामले में CBCID के पूर्व इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा के सहारनपुर में ठिकानों पर विजिलेंस टीम ने छापेमारी की है! जिसमे 10 करोड़ रुपये का फार्म हाउस, 23 जमीनों के बैनामे, 2 लग्जरी गाड़ियां, 3 मकान, 12 बैंक खाते पाए गए है! FIR दर्ज़, करोड़ों की दौलत देख अफ़सर हैरत में रह गए है ! जांच के दौरान अभी तक 14 करोड़ 83 लाख की सम्पत्ति का पता चल चुका है! अभी और भी दौलत मिलने की संभावना है! राणा पर भ्रस्ताचार और आये से अधिक संपत्ति होने का आरोप हैं. विजिलेंस टीम को मकान नंबर बी-80 से 71,500 रुपये का फर्नीचर, बैंक पासबुक्स, LIC पॉलिसी, हथियार खरीद की रसीदें मिलीं. मकान नंबर बी-80 की वर्तमान कीमत 1.20 करोड़ रुपये जा रही है. टीम ने मकान नंबर बी-27 में 7.18 लाख रुपये का घरेलू सामान और 20.59 लाख रुपये की ज्वैलरी बरामद की. इन सभी के अलावा 12 बैंक खातों की जानकारी भी मिली है. फिलहाल इन बैंक खातों में लेनदेन की जांच की जा रही है. विजिलेंस विभाग के एसपी डॉ. राजीव कुमार सिंह ने बताया कि टीम ने सभी ठिकानों की गहन जांच की है. “जांच में करोड़ों रुपये की संपत्ति मिली है. बैंक खातों और निवेशों की जानकारी जुटाई जा रही है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है,”

Related Articles

हिन्दी English