देखिये विडियो…कैसे कारें बह रहीं हैं हरिद्वार में…गंगा का जल स्तर बढ़ा…खौफनाक

Ad
ख़बर शेयर करें -

पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के चलते निचले इलाकों में पानी  का जल स्टार बढ़ने लग गया है. ख़ास तौर पर गंगा नदी की बात करें तो. हरिद्वार की तस्वीरें आई हैं. हरिद्वार पुलिस ने बाकायदा अपील की है , देखिये “हरिद्वार में तेज बारिश से गंगा का जलस्तर काफी बढ़ गया। कुछ लोगों ने अपने वाहन पार्किंग स्थलों के बजाय खड़खड़ी में सूखी नदी के आसपास पार्क किये थे, जो तेज बरसात से गंगा नदी में बहने लगे। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। कृपया सभी अपने वाहन निश्चित पार्किंग स्थल में ही पार्क करें।”

विडियो देखिये===========विडियो देखिये==============विडियो देखिये=======विडियो देखिये=====

ALSO READ:  उत्तराखंड: मातृ स्वास्थ्य में धामी सरकार की बड़ी उपलब्धि, मातृ मृत्यु अनुपात (MMR) में 12.5% की कमी, मुख्यमंत्री धामी ने जताई प्रसन्नता

 

Related Articles

हिन्दी English