हाथरस भगदड़ मामले में राहुल गाँधी के दौरे पर राजधानी ट्रेन ड्राईवर का खुलाशा…..देखिये



हाथरस :शुक्रवार को राहुल गाँधी हाथरस गए थे. पीड़ितों से मिलने. अब राहुल के दौरे के बाद सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. कोई कह रहा ऐसे नहीं जाना चाहिये था, कोई कह रहा है मुवावजा खुद भी देना चाहिए उनको, कोई कह रहा है सरकार ने जब जांच बैठा दी है ऐसे में जाने का क्या औचित्य. ..भाजपा इसे सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक दौरा बता रही है. बेगूसराय, बिहार से सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हाथरस भगदड़ दुर्घटना पर कहा, “राहुल गांधी का हाथरस दौरा एक राजनीतिक दौरा था और कुछ नहीं…जो लोग जांच कर रहे हैं, उन्होंने कहा है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा…”
इस बीच एक सोशल मीडिया में विडियो वायरल हो रहा है जो अपने आपको राजधानी ट्रेन ड्राईवर बता रहा है, जिसका कहना है…””मैं राजधानी ट्रेन का ड्राइवर हूं।” “कल जब राहुल गांधी रेलवे स्टेशन आए थे तो मैं भी देखने चला गया था। लेकिन जिनसे राहुल गांधी मिल रहे थे, उनमें से एक भी हमारा पायलट नहीं था। सब कहीं बाहर से लाए गए थे, मैं रोज स्टेशन पर रहता हूं, लेकिन उनमें से किसी को नही जानता।”
विडियो देखिये -======================CRTSY PANCHJANYA
“मैं राजधानी ट्रेन का ड्राइवर हूं।”
“कल जब राहुल गांधी रेलवे स्टेशन आए थे तो मैं भी देखने चला गया था।
लेकिन जिनसे राहुल गांधी मिल रहे थे, उनमें से एक भी हमारा पायलट नहीं था।
सब कहीं बाहर से लाए गए थे, मैं रोज स्टेशन पर रहता हूं, लेकिन उनमें से किसी को नही जानता।” pic.twitter.com/lpp6wekhOp
— Panchjanya (@epanchjanya) July 6, 2024