“पबजी” के खेल में था मशगूल, 12वीं के छात्र ने जन्मदिन पर मोबाइल फोन न मिलने पर लगा ली फांसी
जयपुर : मामला राजस्थान के जयपुर का है. 12वीं कक्षा के एक छात्र आदित्य ने जन्म दिन पर मोबाइल फोन नहीं दिलवाया तो फांसी लगा कर अपनी जान दे दी. पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को मीडिया को यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि किशोर पबजी गेम का आदी था।
आदित्य कुमार नामक किशोर ने 13 फरवरी को अपना जन्मदिन मनाया था और उसने अपने परिवार से गिफ्ट के रूप में एक मोबाइल फोन की मांग की थी। उसके माता-पिता ने उसे 12वीं की बोर्ड परीक्षा अच्छे अंकों से पास करने के बाद ही उसे मोबाइल खरीदकर देने का आश्वासन दिया था। हालांकि, वे उस समय सदमे में आ गए, जब उन्होंने देखा कि उनका बेटा अपनी मां की साड़ी के साथ छत की सीलिंग पर लगे पंखे से फांसी पर लटका हुआ है। जयपुर के सोडाला पुलिस स्टेशन क्षेत्र का मामला है. पुलिस अधिकारी के अनुसार बुधवार को आदित्य के कमरे में उसके पिता विजय सिंह और मां ने उसे पंखे से फंदे पर लटके हुए देखा। इसके बाद तुरंत आदित्य को एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम कराकर शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया।