श्यामपुर चौकी को थाना बनाने की मांग की विपिन पंत ने, सौंपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : बुधवार को ऋषिकेश नगर निगम सभागार में एसपी ग्रामीण लोकजीत सिंह ने नशे के अवैध व्यापार पर कैसे काबू पाया जाए ?  इसको लेकर आम जन से सुझाव मांगे थे।  उसी को लेकर आम जन के साथ उनकी बैठक हुई थी। भिन्न भिन्न सुझाव लिए गए।शहर के गणमान्य  ब्यक्ति, जनप्रतिनिधि व पत्रकार मौजूद रहे। इस दौरान, महत्वपूर्ण एक मुद्दा उठाया जो अमित ग्राम के भाजपा नि.वर्तमान पार्षद विपिन पंत ने उठाया। इस संबंध में उन्होंने एसपी ग्रामीण लोकजीत सिंह को ज्ञापन भी सौंपा। इसमें मांग की गई की श्यामपुर चौकी को थाना बनाया जाए।नि. वर्तमान पार्षद विभिन्न पंत ने बताया कि पुलिस चौकी कोतवाली ऋषिकेश के अंतर्गत आती है। नगर निगम के तीन वार्ड जिसमे 35, 36 और अमित ग्राम और वार्ड 37 में गुर्जर बस्ती और मनसा देवी आते हैं। सभी क्षेत्रों में आबादी बढ़ती जा रही है और चौकी के पास इतना स्टाफ भी नहीं है। ऐसे में थाना बन जाएगा तो स्टाफ भी मिलेगा और इसके साथ ही नशे के अवैध व्यापार पर भी लगाम लगेगी।आम जन को भी फायदा होगा।इस दौरान उनका समर्थन करने वालों में भाजपा के युवा नेता जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान और डॉ विनोद जुगलान ने भी समर्थन उनका किया।

Related Articles

हिन्दी English