विनेश फोगाट ने कुश्ती को कहा अलविदा, फाइनल से पहले डिसक्वालिफाई होने से हताश दुखी दिखी

दिल्ली : भारत की मशहूर पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया है. पेरिस ओलिम्पिक में उनका पदक पक्का था. फाइनल खेलना था. उससे पहले ओवर वेट होने से वे दुखी हैं, हताश हो कर उन्हूने अब कुश्ती को अलविदा कह दिया है. पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल का सपना टूटने के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह सभी को चौंका दिया है। भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने गुरुवार को ओलंपिक से अयोग्य घोषित होने के बाद संन्यास का एलान किया है।
माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।
अलविदा कुश्ती 2001-2024 🙏
आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी 🙏🙏
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) August 7, 2024
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विनेश फोगाट ने एक भावुक संदेश पोस्ट किया। विनेश फोगाट ने एक्स पर लिखा, “मां कुश्ती जीत गई, मैं हार गई, माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024. उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि मैं आप सब की ऋणी रहूंगी।” विनेश ने अपील की है कल फैसला आएगा. देखते हैं क्या फैसला आता है. विनेश सिल्वर मैडल देने की मांग की है.