विनेश फोगाट ने कुश्ती को कहा अलविदा, फाइनल से पहले डिसक्वालिफाई होने से हताश दुखी दिखी

Ad
ख़बर शेयर करें -

 दिल्ली : भारत की मशहूर पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया है. पेरिस ओलिम्पिक में उनका पदक पक्का था. फाइनल खेलना था. उससे पहले ओवर वेट होने से वे दुखी हैं, हताश हो कर उन्हूने अब कुश्ती को अलविदा कह दिया है.  पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल का सपना टूटने के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह सभी को चौंका दिया है। भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने गुरुवार को ओलंपिक से अयोग्य घोषित होने के बाद संन्यास का एलान किया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विनेश फोगाट ने एक भावुक संदेश पोस्ट किया। विनेश फोगाट ने एक्स पर लिखा, “मां कुश्ती जीत गई, मैं हार गई, माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024. उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि मैं आप सब की ऋणी रहूंगी।” विनेश ने अपील की है कल फैसला आएगा. देखते हैं क्या फैसला आता है. विनेश सिल्वर मैडल देने की मांग की है.

ALSO READ:  (लेख) एससीओ समिट..चीन की धरती से विश्व चेतना का संदेश

Related Articles

हिन्दी English