विनेश ने की अपील, आज आयेगा फ़ैसला! सिल्वर मेडल देने की मांग

भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने की सिल्वर पदक की अपील! आज आयेगा फ़ैसला!विनेश फोगाट ने अपने निष्कासन के खिलाफ “कोर्ट आफ आर्बिटेशन” (सीएएस) में अपील की है। विनेश ने मांग की है कि उसे सिल्वर पदक दिया जाना चाहिए। क्योंकि वह तीन महत्वपूर्ण मुकाबले जीत चुकी है। इस पर CAS ने भारतीय समय के अनुसार सुबह करीब 11 बजे तक का समय मांगा है।विनेश फौगाट ने कुश्ती से सन्यास का ऐलान कर दिया है।
अपील के बाद UWW के अध्यक्ष नेनाद लालोविच से यह भी पूछा गया कि क्या विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल दिया जाना संभव है. इस पर उन्होंने कहा, “उन्हें सिल्वर मेडल दिया जाना संभव नहीं है क्योंकि प्रतियोगिता का पूरा ब्रैकेट ही बदल रहा है. ये सब नियमों के तहत हो रहा है. जो भी एथलीट आगे लड़ने वाले हैं, वे सब जानते हैं कि मैच से पूर्व उन्हें वजन की प्रक्रिया से गुजरना है.”