मोतीचूर रेंज कार्यालय का ग्रामीणों ने किया घेराव देर रात, हाथी के हमले में ब्यक्ति की मौत के बाद

ख़बर शेयर करें -
  • 25 सितम्बर को हाथी के हमले में घायल हुआ था ब्यक्ति, उपचार के दौरान एम्स ऋषिकेश में हुआ निधन
  • ग्रामीणों/परिजनों ने किया रेज कार्यालय का घेराव देर शाम, दी चेतावनी, रेंजर महेश प्रसाद सेमवाल भी मौके पर पहुंचे 
रायवाला : हरिपुरकलां निवासी युवक की एम्स में हुई मौत। विगत 25 सितंबर को हाथी ने हमले में घायल हो गया था।बुधवार शाम  ब्यक्ति की  मृत्यु के बाद हरीपुरकलां के ग्रामीणों ने मीटिंचूर रेंज कार्यालय का किया घेराव।बुद्धवार देर सांय हरिपुरकलां के ग्रामीणों  ने राजाजी टाईगर रिजर्व पार्क की मोतीचूर रेंज कार्यलय पहुँच कर घेराव किया। उनका कहना था कि हाथी के हमले में मृत्यु हुए ब्यक्ति  सोहन सिंह ठाकुर  पुत्र ज्ञान बहादुर के परिजनों को उचित मुआवजा व परिवार से एक आश्रित को नौकरी देने कि माँग की है। देर रात राजाजी के वन्यजीव प्रतिपलक हरीश नेगी ने रेंज कार्यालय में मौजूद ग्रामीणों व मृतक के परिजनों के साथ मुलाकात कर मामले की जाँच कर उचित सहयोग व मुआवजा प्रदान करने का आश्वासन दिया। आपको बता दें,  विगत 25 सितम्बर 2024 को गाँव के पास ही सुखी नदी के पास बन्दे पर हाथी ने हमला कर घायल कर दिया था। जिसका पहले हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट उसके बाद 09 अक्टूबर से ऋषिकेश स्थित एम्स में उपचार चल रहा था। जिसका मंगलवार देर रात मृत्यु हो गयी है।घेराव करने वालों में प्रेमलाल शर्मा, उपप्रधान मनोज शर्मा, नरेन्द्र कोठारी, अंकित बहुखंडी, पुष्पा ठाकुरी, नत्थी प्रसाद, पूनम ठाकुरी, शान्ति देवी, शकुंतला देवी, बीना, जानकी, ममता, सीता उमा देवी व कमला देवी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English