ऋषिकेश : ब्यासी इलाके में 3 दिन से लगातार धरने पर बैठे हुए हैं ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर RVNL के खिलाफ़, पैकेज  2 और पैकेज 3 में तालाबंदी की 

तीन दिन से अटाली ग्रामसभा के ग्रामीण धरने पर बैठे हुए हैं अपनी मांगों को लेकर

ख़बर शेयर करें -
नरेंद्र नगर : ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर बयासी  में आज अटाली ग्रामसभा के ग्रामीणों  ने एक आवश्यक बैठक की. बैठक में तय हुआ ग्रामीणों की मांग जब तक नहीं मानी जाती तब तक आन्दोलन जारी रहेगा.  यहाँ पर धरने का तीसरा दिन था. ग्रामीणों की मांग है जैसे पेयजल, मकान क्षतिग्रस्त, रास्तों, हाउस टैंकर, नहर, सिंचित भूमि ये सब की व्यास्था की जाए. ये सब टूट गए है. मकानों में दरार आ गयी हैं. शासन प्रसाशन सिर्फ आश्वासन देता आ रहा है.
आज भी अधिकारी पहुचे थे लेकिन निष्कर्ष कुछ नहीं निकला. भाजपा नरेन्द्र नगर ग्रामीण के महामंत्री रमेश पुंडीर ने धरने का संज्ञान  लेते हुए ग्रामीणों से मिलने पहुंचे. साथ ही उन्हूने भी मांग की है शासन प्रशासन, कार्यदायी संस्था RVNL ग्रामीणों की  बातों को सुने और जो भी सकारात्मक इसका हल निकल सकता है निकाले. ग्रामीणों के हक़ न मारे जाये. उन्हें उनके हक़ मिलने चाहिए. ग्रामीणों का कहना है  ग्राम वासियों ने सर्वसम्मति  से मजबूर होकर यह निर्णय लिया है कि जब  तक हमारी सारी मांगें  शासन प्रशासन द्वारा नहीं मानी जाती तब तक काम रोको आंदोलन जारी रहेगा. इसके लिए समस्त क्षेत्र वासियों ने आज से RVNL जो  कार्यदाई संस्था उसके परियोजना के  पैकेज 2 और पैकेज 3 पर तालाबंदी कर दी. अब काम करने नहीं दिया जायेगा. आज कई अधिकारी पहुंचे थे लेकिन ग्रामीण नहीं माने. वे धरने पर डटे रहे.आपको बता दें, ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल लाइन का काम चल रहा है,इसमें कार्यदायी संस्था RVNL प्रमुख है. ऐसे में ब्यासी के पास सुरंग का काम चल रहा है. साथ ही अटाली व् अन्य गावों के मकानों में दरार, पेयजल टूटफूट, सिंचाई नहर टूटी व् अन्य दिक्कतें हैं.  उन्ही मांगों  को लेकर ग्रामीण तीन दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं. जिसका हल अभी तक नहीं निकला है. ग्रामीणों का कहना है आश्वासन पर आश्वासन मिल रहा है हमें…अब हम नहीं सुनेंगे जब तक मांगें मानी जायेंगी तब हम यहाँ से नहीं उठेंगे.
इस दौरान,  RVNL की तरफ से AGM विजय डंगवाल, DGMO भूपेन्द्र  जी, नरेन्द्र नगर  तहसीलदार अयोध्या प्रसाद उनियाल, पटवारी ओंकार रावत, कानूनगो रूपेन, जल निगम से जेई काजल आदि लोग मौजूद  रहे. लेकिन समाधान कुछ नहीं निकला. इस दौरान ग्राम सभा समिति  के  राकेश सिंह, प्रवीण सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि,  उप प्रधान गिरवीर सिंह, सुनील राणा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दशरथ सिंह, प्रधान प्रतिनिधि क्षेत्र  पंचायत सदस्य  सुरजन  सिंह, प्रमोद पुंडीर, वार्ड मेंबर राजपाल सिंह पुंडीर, सुलोचना देवी, सरोजनी देवी, सगळी देवी, बीरा देवी, पदमा  देवी, सूरज चौहान, संदीप पयाल व्  GM भूपेंद्र सिंह मीणा मौजूद  रहे.

Related Articles

हिन्दी English