विक्टोरिया क्रॉस से सम्मानित राइफलमैन गब्बर सिंह नेगी को जन्म दिवस पर दी गई टिहरी में श्रद्धांजलि




इस अवसर पर गढ़वाल राइफल रेजीमंेट केन्द्र लैंसडोन एक टुकड़ी द्वारा पाइप बैंड के साथ ही रिथलिंग परेड में फ्लार ऑफ द फारेस्ट धुन बजाते हुए बिगुल कॉल में लास्ट पॉज और रोज की धुन से सलामी दी गई। साथ ही पूर्व सैनिकों एवं वीरगंनाओं को सम्मानित किया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि ने राइफलमैन गब्बर सिंह नेगी की वीरगाथा का वर्णन करते हुए समारोह आयोजकों का गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उन्होंने राइफलमैन गब्बर सिंह नेगी के शौर्य औ समर्पण की वीरगाथा से भावी पीढ़ी को अवगत कराने को कहा, ताकि उनमें देश के प्रति सेवा एवं सम्मान की भावना जागृत हो।इस मौके पर पूर्व सूबेदार मेजर सोबन सिंह पयाल, एसडीएम संदीप कुमार, सूबेदार पुष्कर सिंह व ताजवीर सिंह नेगी, नायब सूबेदार संतोष, महावीर सिंह, प्रविन्द्र, संरक्षक देव सिंह पुण्डीर, प्रधान मन्यूड़ गांव कुसुम नेगी, क्षे.पं.स. बीना धनोला आदि अन्य गणमान्य मौजूद रहे।