1 सितम्बर को उप राष्ट्रपति आयेंगे एम्स ऋषिकेश, IAF हेलीकाप्टर ने किया अभ्यास

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश :उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आयेंगे एम्स ऋषिकेश रविवार को. उससे पहले शनिवार को वे देहरादून में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. शुक्रवार को एम्स ऋषिकेश के हेलीपैड पर इंडियन एयर फ़ोर्स का हेलीकाप्टर लगभग 2 घंटे तक अभ्यास करता रहा. लैंड और टेक ऑफ का. तीन या चार बार लैंडिंग की उसके बाद टेक ऑफ अलग अलग दिशा से. दिन भर ऋषिकेश शहर  और एम्स की  प्रक्रिमा करता दिखा हेलीकाप्टर.  एम्स के सूत्रों के अनुसार रविवार को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एम्स में डॉक्टर, सेनियर रेजिडेंट डॉक्टर को संबोधित करंगे. इस दौरान वे पौधारोपण भी करेंगे.लगभग दो घंटे के कार्यक्रम में वे एम्स में रहेंगे. इंडियन एयर फ़ोर्स के हेलिकप्टर ने लगभाग 35 से 40 राउंड लागाये एम्स के ऊपर से और ऋषिकेश शहर के चारों तरफ.

ALSO READ:  नए साल का..मां गंगा की आरती, मंत्रोच्चार और दीपदान के साथ किया गया 2025 का स्वागत पूर्णानंद घाट पर 

Related Articles

हिन्दी English