टिहरी में मद्रासी कोलोनी के पास वाहन खायी में गिरा, SDRF ने घायल को किया रेस्क्यू

- जनपद टिहरी : कोटी कॉलोनी से 03 किमी आगे मद्रासी कॉलोनी के पास 120 मीटर गहरी खाई में गिरे वाहन से SDRF ने घायल को किया सुरक्षित रेस्क्यू
टिहरी : दिनांक 17 नवम्बर 2025 को SDRF पोस्ट कोटीकॉलोनी को सूचना प्राप्त हुई कि कोटी कॉलोनी से लगभग 03 किमी आगे, मद्रासी कॉलोनी के पास एक टाटा 709 ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 120 मीटर गहरी खाई में गिर गया है।सूचना प्राप्त होते ही अपर उप निरीक्षक श्री महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुँचकर पाया गया कि वाहन में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में खाई में गिरा हुआ था।SDRF टीम ने कठिन परिस्थितियों में रेस्क्यू ऑपरेशन संचालित करते हुए गहरी खाई में उतरकर घायल व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार प्रदान कर उसे एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भेजा गया।घायल की पहचान अरविन्द सिंह नेगी S/O श्री शेर सिंह नेगी, निवासी—इन्दर कांडीखाल के रूप में हुई।
SDRF रेस्क्यू टीम का विवरण:
ADSI महावीर सिंह चौहान (टीम प्रभारी)
HC 1553 शैलेन्द्र चमोली
HC 1615 रमेश उनियाल
Ct 4209 नीरज खंडूरी
Ct 1707 अनिल नेगी
Ct 4422 कविन्द्र सिंह
Ct (Driver) रंजीत सिंह



