विहिप के स्थापना दिवस पर राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी रुषाफॉर्म गुमानीवाला में बाल कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रकार के आयोजन किए गए



ऋषिकेश : कृष्ण जन्माष्टमी एवं विश्व हिंदू परिषद की स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय राजश्री चिल्ड्रन एकेडमी रुषाफॉर्म गुमानीवाला में बाल कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रकार के आयोजन किए गए l बाल कलाकारों द्वारा मटका फोड प्रतियोगिता, डांडिया नृत्य, माखन चोर प्रतियोगिता आदि आयोजित की गई l 

कार्यक्रम का आरंभ मंत्रोउच्चारण के साथ-साथ अजय कुमार सिंह (जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद), राजेंद्र प्रसाद पांडे (अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद), रुकमा व्यास (क्षेत्र पंचायत सदस्य ), कुसुम जोशी (अध्यक्ष मैत्री स्वयं सेवा संस्था ऋषिकेश), सावित्री रतूडी ( मां गायत्री राधेश्याम संचालिका ), सरोज भट्ट (शांतिकुंज हरिद्वार ), रिचा दिक्षित (आरएसएस समिति कार्यकत्री) द्वारा दीप प्रज्वलित के साथ किया गया l आए हुए समस्त अतिथि जनो का विद्यालय प्रधानाचार्य योगेश्वर प्रसाद सेमवाल एवं उप प्रधानाचार्य मोहन सिंह नेगी के द्वारा पटका एवं पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया l समस्त अतिथियों ने बाल कलाकारों का हौसला बढ़ाया साथ ही विद्यालय को अपनी संस्कृति से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया l विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पांडे ने संगठन की स्थापना से लेकर वर्तमान तक की उपलब्धियों एवं भविष्य की दिशा पर विस्तार से प्रकाश डाला l इस अवसर पर संबंधित अभिभावक, शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे l