श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश की वंशिका खेलेगी अब उत्तराखंड से, जायेगी वाराणसी

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : शनिवार को  श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने जानकारी देते हुए  बताया कि विद्यालय की छात्रा वंशिका का चयन राष्ट्रीय स्तर के  वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है. विद्यालय की छात्रा वंशिका  10 दिसंबर 14 दिसंबर 2024 तक वाराणसी उत्तर प्रदेश में अयोजित अंडर 14 बालिका वर्ग में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेगी। यह विद्यालय के लिए बहुत सम्मान और गौरव की बात है इससे अन्य छात्र-छात्राओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए ,खेलों में आने वाले समय में एक बहुत अच्छा उज्जवल भविष्य है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, वरिष्ठ प्रवक्ता यमुना प्रसाद त्रिपाठी, जितेन्द्र बिष्ट ,शिव प्रसाद, जयकृत सिंह रावत, रंजन अंथवाल, खेल शिक्षक विकास नेगी, खेल कोच प्रवीण रावत आदि उपस्थित थे।

Related Articles

हिन्दी English