उत्तराखंड सीएम  धामी  एवं इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष  पीटी उषा का जताया आभार UKYSA ने

ख़बर शेयर करें -
  • योगासन को 38वें राष्ट्रीय खेलों में मुख्यधारा के खेलों के साथ सम्मिलित किया गया
देहरादून :  उत्तराखण्ड योगासन स्पोर्ट्स असोसिएशन, #(UKYSA) उत्तराखंड के सीएम  पुष्कर सिंह धामी  एवं इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष  पीटी उषा  के द्वारा लिए गए निर्णय का स्वागत करता है. जिसके के अंतर्गत योगासन को 38वें राष्ट्रीय खेलों में मुख्यधारा के खेलों के साथ सम्मिलित किया गया. एसोसिएशन ने योगासन भारत के महासचिव डॉ. जयदीप आर्य  के पुरुषार्थ एवं मार्गदर्शन के लिये धन्यवाद भी ज्ञापित किया |अध्यक्ष प्रो. ईश्वर भारद्वाज  ने योगासन को भारतीय संस्कृति का अटूट अंग बताया और कहा इस कदम से न केवल योगासन का महत्व बढ़ेगा, बल्कि इससे खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।। सचिव  रंजीत सिंह  ने कहा, “योगासन खेल को सम्मिलित करना हमारी सांस्कृतिक विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए नींव का पत्थर साबित होगा।”एसोसिएशन ने पाँचवीं सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में उत्तराखंड के विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी है। सभी खिलाड़ियों की मेहनत, समर्पण और उत्कृष्ट प्रदर्शन ने पूरे राज्य को गर्वित किया है। एसोसिएशन ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं में भी श्रेष्ठता सिद्ध करने के लिए प्रोत्साहित किया है| राज्य के लिये खिलाड़ियों ने  अलग अलग एवेंट्स में 2 स्वर्ण पदक,1 रजत एवं 7 कांस्य पदक जीतकर राज्य को तृतीय स्थान दिलवाया |हम उत्तराखंड वासियों को अपने खिलाड़ियों पर गर्व है और हम उनकी सफलता की कामना करते हैं। आशा है कि वे अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे।

Related Articles

हिन्दी English