उत्तरकाशी : नो शराब…!! शादी विवाह, मेहंदी में चार गावों की महिलाओं ने बैठक कर शराब पर लगाईं पूरी तरह पाबंदी

उत्तरकाशी : माँ गंगा के नजदीक गाँव की महिलाओं ने एक अहम बैठक कर अहम फैसला लिया गया जिसमें उपला टकनोर के आठ में से चार गाँव में , सुखी टॉप ,झाला, पुराली , जसपुर , की महिलाओं और नोजवान युवाओं ने शादी – विवाह में होने वाली मेंहदी में समारोह में शराब नहीं पिलाएगा । शादी विवाह में यदि कोई आयोजक शराब परोसते हुए पाया गया तो गाँव के ग्रामीण उस परिवार का समाज मे बहिष्कार किया जाएगा । इससे पहले गाजणा पट्टी के कई गांव में शराब बंद का निर्णयलिया गया था ।
उपला टकनोर की ग्रामीण महिलाओं ने पांच गाँव की खुली बैठक सर्व सहमति से निर्णय लिया गया। शराब प्रतिबंध का लिया बड़ा फैसला. आने वाले चार यात्रा में इस रूट पर शराब पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी । जिसमें उत्तराखंड सरकार नशे के प्रति जागरूक अभियान जगह जगह चला रही हैं। ग्रामीण महिला व जनप्रतिनिधियों का कहना है. क्षेत्र में जितने गाँव आते हैं उन गांवों में नशे पर प्रति जागरूक अभियान चलाया जाएगा ।