उत्‍तरकाशी :बोलेरो खाई में गिरी, महाराष्ट्र के 3 यात्रियों की मौत 10 घायल

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी : यमुनोत्री हाई वे पर गुरूवार शाम महाराष्ट्र के तीर्थयात्रियों का बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन यात्रियों की मौत हो गई और १० यात्री घायल हैं. तीनों यात्रियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. मृतकों में एक महिला भी शामिल है.

घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट और नौगांव में भर्ती कराया गया है. उपजिलाधिकारी शालिनी नेगी ने बताया कि यमुनोत्री दुर्घटना में एक महिला समेत तीन की मौत हुई है. इसमें चालक भी शामिल है. घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है. घायलों में चार बच्चे भी शामिल हैं. पुलिस के अनुसार वाहन जानकीचट्टी से बड़कोट के लिए हुआ था रवाना. बताया जा रहा है बस को साइड देने के दौरान हादसा हुआ. गुरुवार देर शाम महाराष्ट्र के 12 यात्रियों को लेकर बोलेरो वाहन जानकीचट्टी से बड़कोट के लिए रवाना हुआ.

ALSO READ:  बीजेपी से बगावत कर नामांकन वापस लेने पर सम्मानित किया गया, अजीत गोल्डी ने भी नाम वापस लिया

वाहन यमुनोत्री धाम से 28 किलोमीटर दूर ओजरी के पास पहुंचा था. पुलिस और राहत दल की टीम मौके पर पहुंचा और रहत व् बचाव कार्य चलाया. चार बच्चों सहित दस घायल यात्रियों को टीम ने गहरी खाई से रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया. बताया जा रहा है, जिस स्थान पर दुघर्टना हुई है, वहां सड़क  काफी संकरी थी .

Related Articles

हिन्दी English