ऋषिकेश नगर निगम उत्तराखंड की विभूतियों को भूल चुका है: उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा


- उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने लगाया नगर निगम पर उत्तराखंड के जननायकों की उपेक्षा का आरोप
ऋषिकेश : उत्तराखंड के गांधी स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की पुण्यतिथि के अवसर पर उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के पदाधिकारीयों द्वारा इंद्रमणि बडोनी चौक पर स्थित उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उससे पूर्व मोर्चे के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा मूर्ति को साफ कर धोया गया एवं धूल मिट्टी की सफाई की गई. तत्पश्चात उनकी मूर्ति पर पुष्पांजलि एवं माल्योर्पण किया गया. स्वाभिमान मोर्चा के पदाधिकारी ने आरोप लगाया कि नगर निगम द्वारा कई जगहों पर महान विभूतियों की मूर्ति स्थापित की गई है. लेकिन निगम द्वारा समय-समय पर उनकी साफ सफाई एवं रखरखाव पर विशेष ध्यान नहीं दिया जाता. आज स्वर्गीय इंड्रमणि बडोनी . के पुण्यतिथि के अवसर पर भी नगर निगम द्वारा ना तो लाइटिंग की व्यवस्था की गई और ना ही उनकी मूर्ति पर चढ़ी माला को बदला गया. इससे लगता है कि नगर निगम उत्तराखंड की विभूतियों को भूल चुका है. जबकि निगम की जिम्मेदारी बनती है कि प्रत्येक चौक पर जैसे गोरा देवी चौक अंबेडकर चौक इंद्रमणि बडोनी चौक परशुराम चौक जहां जहां पर महान विभूतियों की मूर्ति स्थापित हैं. उसके रखरखाव की जिम्मेदारी किसी निजी संस्था को दे या स्वयं रखरखाव की व्यवस्था करें. श्रद्धांजलि देने वालों में मोर्चे के कार्यकारिणी सदस्य सुधीर राय रावत, जिलाध्यक्ष शीशपाल पोखरियाल, महानगर अध्यक्ष नरेन्द्र नेगी, गौतम राणा, संजय बुड़ाकूटी, संजय भट्ट, निगम पार्षद सरोजनी थपलियाल, रेनू नेगी, रविन्द्र भारद्वाज, मुकेश नेगी कुलदीप चौहान आदि उपस्थिति रहे.