उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों ने भी किया अमर शहीद श्रीदेव सुमन को

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों की एक बैठक नगर निगम परिसर ऋषिकेश स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी हाल में आहूत की गई बैठक में श्री देव सुमन  को 80वां शहादत दिवस पर याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई श्रीदेव सुमन  ने जो त्याग और बलिदान टिहरी रियासत को बचाने के लिए राजा के खिलाफ किया जो संघर्ष जो यातनाएं उन्होंने 84 दिन जेल में काटे भले ही अपने प्राणों की बाजी लगा दी लेकिन जनता के पक्ष में मरते दम तक अपनी आवाज उठाते रहे ऐसे महान नायक को हम सब नमन करते हैं तथा उनको हमेशा हमेशा याद किया जाएगा उक्त अवसर पर समाजसेवी और राज्य निर्माण सेनानियों ने बैठक में गोष्ठी करते हुए अपने-अपने विचार भी व्यक्त किया उक्त अवसर पर डी एस गुसाईं संजय शास्त्री गंभीर मेवाड़ नगर निगम की पूर्व मेयर  श्रीमती अनीता ममगाई प्यारेलाल जुगलान मदन शर्मा  सरोजिनी थपलियाल मानसिंह अजय बिष्ट सहित कई लोग मौजूद थे.

Related Articles

हिन्दी English